कर्म अनुसार देव पूजन

  • जिनके घर में वास्तुदोष है, वे क्रूर्मावतार का पूजन करें।
  • जिन्होंने विदेश भ्रमण में जाना है, काम नहीं होता, वे मत्स्यावतार का पूजन करें।
  • जिनके भूमि के क्रय विक्रय के कार्य हैं, वे वराह देव का पूजन करें।
  • जो शत्रु से भयभीत रहते हैं, वे नृसिंह भगवान का पूजन करें।
  • सुरक्षा के लिए श्री राम जी का व नारायण का पूजन करें।
  • केशव का पूजन करें मोक्षप्राप्ति के लिये।
  • जिन्हें सुमार्ग नहीं मिल रहा, वे शिव का पूजन करें।
  • जो बीमार हैं, बीमारी दूर नहीं हो रही, वे अश्विनी कुमारों का पूजन करें।
  • सभी प्रकार की रक्षा और सुख के लिए श्री बाला जी का विष्णुरूप में पूजन करें।
  • यश की प्राप्ति के लिए वामन भगवान का पूजन करें।
  • शुभ प्राप्ति हेतु श्री सूर्य नारायण जी के द्वादश नाम से हवन निम्न विधि से करें। लाल चंदन से विल्व पत्र पर हरिम लिख कर रविवार के दिन, द्वादश नामावली से हवन करें।