संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे‚
हम सबके प्राण आधार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
आराम सुखों के दाता हो तुम‚ सबके भाग्य विधाता हो‚
संसार का सार तुम्हीं तो हो‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
जग अपनी मस्ती में जीता है‚ तुम बिन जीवन यह रीता है‚
हम सबके बस आधार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
तुम सब के सृजन हारे हो‚ भरते सबके भण्डारे हो‚
सुख का केवल आधार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
हो गगन तुम्हीं पाताल तुम्हीं‚ सूरज चन्दा प्रकाश तुम्हीं‚
इच्छाचारी महादेव हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
प्रदान करो अपनी भक्ति‚ भर दो जीवन में तुम शक्ति‚
बल बुद्धि के भण्डार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।
संसार के पालन हार हो तुम‚ बाला जी तुम्हारी जय होवे।