श्री बाला जी से शयन प्रार्थना

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

कौन श्री बालाजी की सेज बिछावे 

कौन ओढ़ावे रजाई श्री बालाजी को। 

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

आप भक्त सब सेज बिछावे 

केसरी ओढ़ावे रजाई श्री बालाजी को।

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

कौन श्री बालाजी को लोरी सुनावे 

किसने वीणा सुनाई श्री बालाजी को। 

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

अन्जना माता लोरी सुनावें 

नारद जी ने वीणा सुनाई श्री बालाजी को। 

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

कौन श्री बालाजी के चरण दबावे 

किसने पवन डुलाई श्री बालाजी को। 

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

आप भक्त सभी चरण दबावें 

पवन ने पवन डुलाई श्री बालाजी को। 

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

कौन श्री बालाजी को दूध पिलावे 

कौन खिलावे मलाई श्री बालाजी को। 

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

माता सीता दूध पिलावें 

वही खिलावें मलाई श्री बालाजी को। 

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को

नयनों में नींद भर आई श्री बालाजी को।