॥ हर हर महादेव॥
पर्व श्री श्रावण शिवरात्रि पूर्ण भक्तिभाव व शिव अभिषेक से मनाया गया। (31.07.16 – 02.08.16)
31 जुलाई श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ।
अगले दिन 1 अगस्त प्रातः 7 बजे श्री अमरेश्वर जी (शिव जी) के पूजन से आरंभ हुआ। दूध, दही, गंगाजल, के साथ प्रभु का अभिषेक और साथ ही 24 घंटे का अखंड दूध अभिषेक प्रारम्भ हो गया। सभी भक्त एक एक घंटे के अंतर पर भोलेनाथ का अभिषेक करते रहे। रात्रि को श्री जागरण में सभी भक्तजन शिवजी का पाठ करते रहे।
अगले दिन 2 अगस्त प्रातः 5 बजे श्री त्रिमूर्तिधाम में उपस्थित सभी शिवलिंग और अमरेश्वर जी का पूजन व भव्य अभिषेक दूध, दही, शकर, घी, गंगाजल, विभिन्न फलों के साथ अभिषेक हुआ जिसमें सभी भक्तो ने भाग लिया, और आरती व प्रसाद के साथ सम्पूर्ण हुआ।
संगव 11 बजे बालाजी की भव्य पालकी निकाली गई। मंदिर की परिक्रमा करते हुए भंडारा हॉल में पहुंची जहां राम नाम संकीर्तन हुआ और श्री बालाजी को, भंडारे के, विभिन्न व्यंजनो का भोग श्री गुरू जी द्वारा समर्पित किया गया। तद उपरांत सभी अतिथियों एवं अन्य भक्त जनों ने भंडरा ग्रहण किया। भंडारा सांय काल तक चलता रहा।
॥ जय सिया राम ॥