आप सभी भक्तों का श्री त्रिमूर्तिधाम पञ्चतीर्थ आश्रम (दिव्य देशम् 107) में स्वागत है।
प्रवेश से पूर्व अपनी वेशभूषा जांच लें।
- पुरूषों के लिए –
- धोती कुर्त्ता या पायजामा कुर्त्ता
- स्त्रियों के लिए –
- साड़ी या सलवार कमीज़
सुनिश्चित की गई है। अन्य वेशभूषा वर्जित है। उन सब के लिए सौरंग (वस्त्र) लपेटना आवश्यक है।
अतएव अन्य परिधान वाले भक्त सौरंग (वस्त्र) प्राप्त कर उसे पहन कर मंदिर में प्रवेश करें – जो प्रवेश द्वार पर ही प्राप्त होगा।
यह नियम 22 अक्टूबर 2023 से लागू हुआ है।
पूजन सेवा से पूर्व अपनी वेशभूषा जांच लें।
- पुरुष धोती पहन कर धाम में होने वाली पूजन सेवा में शामिल हो सकते है।
- स्त्री साड़ी पहन कर धाम में होने वाली पूजन सेवा में शामिल हो सकती है।
- यदि आपके पास कोई नशीला पदार्थ है, तो कृपया उसे धाम में लेकर न आएं।
- कोई भी भक्त तहमद, जुराबें, चमड़े के परिधान पहनकर धाम में प्रवेश न करें।
- अभद्र पोशाक पहन कर न आएँ। ऐसी पोशाक पहने जिसमें शरीर के अंग दिखाई न दें।
- अपने शृंगार प्रसाध्नों का दिखावा न करके सरल दीन बनकर प्रभु के सामने प्रस्तुत हों।
विनीत
व्यवस्थापक
श्री त्रिमूर्तिधम पञ्चतीर्थ आश्रम दिव्य देशम् 107,
भैरों की सेर, कालका 133302
Download PDFs for offline reading - All PDFs
Download PDF for offline reading श्री गणेश जी के 108 नाम
Download PDF for offline reading महर्षि भृगुजी के 108 नाम
Download PDF for offline reading श्री राम जी के 108 नाम
Download PDF for offline reading श्री विष्णुजी के 108 नाम
Download PDF for offline reading श्री शंकर जी के 108 नाम
Download PDF for offline reading श्री महामाया जी के 108 नाम
Download PDF for offline reading श्री हनुमान जी के 108 नाम
Download PDF for offline reading श्री सूर्यदेव जी के 108 नाम
Download PDF for offline reading श्री सूर्यदेव जी के 12 नाम