आप सभी भक्तों का श्री त्रिमूर्तिधाम बालाजी हनुमान मंदिर में स्वागत है।
- पुरुष धोती पहन कर धाम में होने वाली पूजन सेवा में शामिल हो सकते है।
- स्त्री साड़ी पहन कर धाम में होने वाली पूजन सेवा में शामिल हो सकती है।
- यदि आपके पास कोई नशीला पदार्थ है, तो कृपया उसे धाम में लेकर न आएं।
- कोई भी भक्त तहमद, जुराबें, चमड़े के परिधान पहनकर धाम में प्रवेश न करें।
- अभद्र पोशाक पहन कर न आएँ। ऐसी पोशाक पहने जिसमें शरीर के अंग दिखाई न दें।
- अपने शृंगार प्रसाध्नों का दिखावा न करके सरल दीन बनकर प्रभु के सामने प्रस्तुत हों।