।। जय सिया राम ।।
पर्व श्री संस्थापना पर्व (मढ़ावाला) (04-10-2016) को पिंजोर शहर से अंदर जाकर मढ़ावाला गाँव में सालासर बालाजी का मंदिर है।
यह मंदिर भी श्री त्रिमूर्तिधाम कालका द्वारा स्थापित किया गया है। यहाँ हर साल 4 अक्टूबर को श्री त्रिमूर्तिधाम की और से भंड़रारे का आयोजन किया जाता है।
प्रातः सेवा दाल व् गुरूजी मंदिर आये और भंडारे की विवस्था की, उसके बाद संगव 10 बजे श्री सुन्दरकाण्ड सामूहिक पाठ हुआ, मध्यान 12 बजे श्री पताकारोपण किया गया।
मध्यान 12:30 बजे श्री भण्डारा प्रारम्भ किया गया, जिस में आस पास के गांव के लोगो ने शामिल हो कर भंडारे की शोभा बड़ाई।
।। जय सिया राम ।।