पर्व:- श्री अक्षय तृतीया, श्री मातङगी जयन्ती, श्री शुक्र जयन्ती, श्री परशुराम जयन्ती

9 मई को श्री त्रिमूर्तिधाम में पर्व अक्षय तृतीया, श्री मातङगी जयन्ती, श्री शुक्र जयन्ती, श्री परशुराम जयन्ती, पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया।

8 मई को श्री रामचरित मानस पाठ एवं श्री जागरण आयोजन हुआ। अगले दिन 9 मई को दोपहर 12:30 बजे से श्री भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।