पर्व:- श्री बुद्ध पूर्णिमा

21-22 मई को श्री त्रिमूर्तिधाम में पर्व श्री बुध पूर्णिमा बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाई गयी।

 

२१ मई को श्री रामचरित मानस पाठ एवं श्री जागरण का आयोजन हुआ। सभी भक्तो ने पूर्ण हर्ष से जय सिया राम का पाठ कर जागरण किया।

 

अगले दिन २२ मई को भंडरा का आयोजन हुआ, जिस में १० प्रकार के व्यंजन शामिल थे।