पर्व:- श्री संस्थापना दिवस

 

॥ जय सिया राम ॥ 

संस्थापना दिवस श्री त्रिमूर्तिधाम का पर्व बहुत हर्ष उल्लास से मनाया गया। 

विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

24 जून को अखण्ड श्री रामायण पाठ और रात्रि में श्री बालाजी का अभिषेक एवं सहस्त्र दीपदान भक्तों दवारा बनाए गए दीयों के साथ हुआ। 

25 जून को पताकारोपण किया गया और बालाजी की भव्य पालकी निकाली गई। मंदिर की परिक्रमा करते हुए भंडारा हॉल में पहुंची जहां राम नाम संकीर्तन हुआ और श्री बालाजी को, भंडारे के, विभिन्न व्यंजनो का भोग श्री गुरू जी द्वारा समर्पित किया गया। तद उपरांत सभी अतिथियों एवं अन्य भक्त जनों ने भंडरा ग्रहण किया। भंडारा सांय काल तक चलता रहा। 

शाम को सेवादल भक्तों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया, प्रसाद ग्रहण करने से पहले गुरूजी ने गायत्री मंत्र का पाठ करवाया। 

॥ जय सिया राम ॥