।। जय सिया राम ।।
पर्व श्री कृष्ण जन्माश्टमी एंव श्री महाकाली जयन्ती (24-08-2016) को हर्ष के साथ मनाया गया।
मंदिर को, श्री कृष्ण जी के झूले को फूलमाला से सजाया गया। श्री जागरण रात्रि 9:00 बजे शरू हुआ सभी भक्तजन ने जय सिया राम धुन का बहुत आनंद उठाया।
श्री कृष्ण पूजन रात्रि 11:16 बजे हुआ और बाद में श्री काली पूजन रात्रि 12 बजे हुआ।
अंत में श्री फलाहार रात्रि 1 बजे के साथ भक्त हर्षोउल्लास के साथ वापिस घर चले गए।
।। जय सिया राम ।।