भण्डारे पूरे वर्ष भर

पर्व पूरे वर्ष भर

क्रमांकदिनभण्डारा
1.रविवार
26-01-2025
श्री संस्थापना दिवस मढावाला, गणतन्त्र दिवस

श्री सुन्दरकाण्ड सामूहिक पाठ प्रातः 8 बजे, श्री पताकारोपण मध्याह्न 12 बजे, श्री भोज मध्याह्न 12:30 बजे, माघ स्नान (13-01-2025 से 12-02-2025)
2.बुधवार
29-01-2025
मौनी अमावस, महा कुम्भ पर्व प्रयागराज

माघ स्नान (13-01-2025 से 12-02-2025)
3.रविवार
02-02-2025
स्वागत ऋतुराज पर्व, श्री वसंत पंचमी, श्री सरस्वती पूजन, श्री वागेश्वरी जयंती, श्री ख्याति माता जयंती, श्री कामदेव जयंती, श्री लक्ष्मी पंचमी

पूजन प्रातः 7 बजे, सारस्वत (गुप्त) नवरात्र (30-01-2025 से 06-02-2025), माघ स्नान (13-01-2025 से 12-02-2025)
4.सोमवार
03-02-2025
श्री प्रेतराज जयंती (कल)

श्री रामचरितमानस पाठ प्रातः 9 बजे से, सारस्वत (गुप्त) नवरात्र (30-01-2025 से 06-02-2025), माघ स्नान (13-01-2025 से 12-02-2025)
5.मंगलवार
04-02-2025
श्री प्रेतराज जयंती, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी

श्री सुंदरकांड सामूहिक पाठ संगव 10 बजे, श्री भोज मध्याह्न 12:30 बजे, सारस्वत (गुप्त) नवरात्र (30-01-2025 से 06-02-2025), माघ स्नान (13-01-2025 से 12-02-2025)
6.मंगलवार
25-02-2025
श्री महा शिवरात्रि (कल)

श्री रामचरितमानस पाठ प्रातः 9 बजे से
7.बुधवार
26-02-2025
श्री महा शिवरात्रि पर्व

श्री अमरेश्वर लिंगार्चन व अखण्ड दुग्धाभिषेक प्रातः 7:30 बजे, श्री पताकारोपण मध्याह्न 12 बजे, श्री औषधी साँय 7 बजे, श्री जागरण रात्रि 8 बजे से
8.वीरवार
27-02-2025
श्री महा शिवरात्रि भण्डारा

श्री औषधि सूर्योदय पर, श्री भोज मध्याह्न 12:30 बजे
9.वीरवार
13-03-2025
श्री होलिका दहन पर्व

पूजन सांय 6:30 बजे, होलाष्टक (07-03-2025 से 14-03-2025)
10.शनिवार
15-03-2025
श्री वसंतोत्सव (होली)

श्री बालाजी अर्चन प्रातः 7 बजे, श्री कीर्तन प्रातः 8 बजे, श्री वसन्तोत्सव प्रातः 9 बजे, श्री भोज संगव 11:30 बजे
11.वीरवार
20-03-2025
पर्व महा विषुव दिन

श्री मंडल पूजन सांय 7 बजे से (सूर्य सायन मेष में)
12.रविवार
30-03-2025
नव वर्ष स्वागत, वासन्त नवरात्र प्रारम्भ, विक्रम संवत् 2082 प्रारंभ

पर्व नव वर्ष स्वागत - श्री पूजन प्रातः 6 बजे से, विक्रमी संवत्सर 2082 प्रारम्भ, चंद्र दर्शन, वासन्त नवरात्र प्रारम्भ (30-03-2025 से 06-04-2025)
13.रविवार
06-04-2025
श्री राम नवमी, श्री महातारा जयन्ती, नवरात्र समाप्त

श्री रामचरितमानस अखंड पाठ प्रारम्भ प्रातः 9 बजे से, श्री पताकारोपण मध्याह्न 12 बजे, श्री औषधी मध्याह्न 12:30 बजे, श्री सहस्त्र दीपदान एवं श्री जागरण रात्रि 7 बजे से, वासन्त नवरात्र समाप्त (30-03-2025 से 06-04-2025)
14.सोमवार
07-04-2025
श्री राम नवमी भण्डारा

श्री भोज मध्याह्न 12:30 बजे, नवरात्र पारणा