औषधि – सूजन एवं दर्द के लिए

यदि चोट के पश्चात सूजन एवं दर्द रहे तो – निम्नलिखित 

निर्गुण्डी (संभालु) के पते,  थोड़ी सी फिटकरी,   थोड़ा सा नमक को पानी में उबालें व टकोर (उबले पानी में पैर डुबायें) करने से जमा हुआ खून (ब्लड कलौट),  सूजन एवं दर्द में प्रभु कृपा से आराम मिलेगा।