14-16 अप्रैल को श्री त्रिमूर्तिधाम में श्री राम नवमी पर्व पूर्ण हर्षाेल्लास से मनाया गया।
14 अप्रैल को श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन हुआ। अगले दिन 15 अप्रैल को श्री पताका रोपण, श्री औषधि, श्री बाला जी अभिषेक एवं दीपदान, एवं श्री जागरण आयोजन हुआ। श्री बाला जी अभिषेक एवं दीपदान में १००८ दीप भक्तो द्वारा प्रज्वलित किये गए साथ में बालाजी का अभिषेक आरती कीर्तन हुआ। अगले दिन 16 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से श्री भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों ने आस पास के निवासियों ने भाग लिया।