प्रभु का श्यनदिन

श्यन करो प्रभु, प्रेम से हुई तुम्हारी रात,
तब तक सपनों में खो जाओ, जब तक न हो प्रभात।

हे माधव, हे नृ‌सिंह स्वामि,
पदमनाभम् अन्तरयामी।
जगती तल के, तम को समेटो,
अनन्त स्वामि चैन से लेटो।

सो ओ नाथ, अब नयन मूँद लो,
शान्त हो लेटो, शुभ स्वप्न लो।
आनन्द कानन, लक्ष्मी स्वामि,
धीर चित्त हो, सो ओ स्वामि।

सोते सोते कृपा करना,
हम भक्तों को न विस्मरणा।
थकित चकित् निहारेंगे स्वामि,
कृपा रखना अन्तरयामी।

अपने हृदय से हमे लगाकर,
चित्त अपने में हमे बसाकर।
याद विस्मृति में भी करना,
अंश तुम्हारे न विस्मरणा।

प्रभु से प्रेरित
अमर दास

बुधवार, 17 जुलाई 2024
श्री त्रिमूर्तिधाम पञ्चतीर्थ आश्रम दिव्य देशम् 107